उत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनब्रेकिंग न्यूजमेरी बातरुड़कीसोशलहरिद्वार

वक्फ बोर्ड के नव-नियुक्त सीईओ मुख्तार मोहसिन के गोपनीय निरीक्षण के बाद जेएम के निर्देश पर तहसीलदार व दरगाह प्रबंधन की टीम ने हटवाया अवैध कब्जा

12views
WhatsApp Image 2023-01-25 at 6.11.40 PM
WhatsApp Image 2023-01-25 at 7.04.55 PM
WhatsApp Image 2023-01-29 at 1.39.09 PM
IMG-20220814-WA0027
IMG-20220814-WA0026
IMG-20220814-WA0020
IMG-20220814-WA0023
IMG-20220814-WA0021
IMG-20220814-WA0019

कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
नव-नियुक्त वक़्फ़ बोर्ड सीईओ उत्तराखंड मुख्तार मोहसिन के गोपनीय निरीक्षण के बाद ज्वाईंट मजिस्ट्रेट के निर्देश तहसीलदार शालिनी मौर्य और दरगाह प्रबधंन की टीम ने दरगाह की संपत्ति से अवैध कब्जों को हटवाया। उत्तराखंड के वक्फ बोर्ड के सीईओ एवं पुलिस महानिरीक्षक मुख्तार मोहसिन ने वक्फ बोर्ड का चार्ज संभालने के बाद दरगाह क्षेत्र में गोपनीय निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया था और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूडकी व दरगाह प्रबंधक के साथ बैठक कर अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश निर्देश दिए थे। सोमवार को ज्वाईंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तहसीलदार रुड़की शालिनी मौर्य ने राजस्व विभाग और दरगाह प्रबधंन की टीम के साथ दरगाह परिसर से एक सिद्री ओर दो कमरों को कब्जा मुक्त कराकर दरगाह प्रबंधन के सपुर्द कर दिया। तहसीलदार रूडकी शालिनी मौर्य ने बताया कि ज्वाईंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दरगाह परिसर से एक और दो कमरों से अवैध कब्जा हटाकर दरगाह प्रबंधन के सपुर्द किया गया है। कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी करने के बाद वक़्फ़ बोर्ड की धारा के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी भी दी गई हैं। इस मौके पर कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद, ईओ गोहर हयात, लेखपाल अनुज यादव, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, अफजाल अहमद, राव सिकंदर, राव शारिक, हारून आदि मौजूद रहे।

Leave a Response

Share