रुड़की।
सनराइज पब्लिक स्कूल अशोक नगर में विद्यालय के स्टाफ तथा चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति (रजि.) द्वारा 21वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस विद्यालय प्रांगण में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम शहीदों को याद/नमन करते हुए उनकी याद में दीप प्रज्वलित किये गये। तत्पश्चात पुष्पमाला तथा फूलों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बड़ा ही सौभाग्य का दिन है। क्योंकि आज ही के दिन उत्तराखंड राज्य का सूर्य उदय हुआ। उन्होंने शहीदों और उन माताओं-बहनों को याद किया, जिनकी शहादत तथा अस्मिता की बलिवेदी पर उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ। उन्होंने भावुक होकर कहा कि इतना सब होने के बाद भी आज शहीदों के कातिल जिंदा घूम रहे हैं और राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। 21 बरस के बाद भी उत्तराखंड का नौजवान बेरोजगारी की कगार पर खड़ा है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। 21 साल बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई। पलायन और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। उन्होंने सरकारों को चेतावनी दी कि वे जनहित के मुद्दों तथा उत्तराखंड की जनता के हित में कार्य करने की कोशिश करें। 3-3 मुख्यमंत्री बदलने से साफ पता लगता है कि धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने सबको राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को भी जनहित के मुद्दों को लगातार सरकार के सामने उठाना चाहिए। इस अवसर पर आतिशबाजी की गई तथा मिठाईयां भी बांटी गई । कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह रावत संरक्षक, प्रबंधक महेश चंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सतीश नेगी, संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह गुसाईं, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह खड़ायत, पुष्कर सिंह नेगी, हेमचंद खंतवाल, आनंद सिंह रावत, रीता, रितिका, दीप्ति खड़ायत, रेनू रनीता मुरारी, किरण नेगी, प्रीति जखवाल, शिवानी रावत, प्राची पाल, मेघा अंजना, संतोषी, रेखा पाल, रीना पाल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share