कलियर। ( मुजम्मिल सिद्धकी )
पिरान कलियर स्थित साबरी गेस्ट हाउस में बाल विकास विभाग की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुँची उत्तराखण्ड महिला आयोग की सदस्य शायरा बानो व परियोजना के सीडीपीओ धर्मवीर सिंह ने बालिकाओ की माताओ को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कीट का वित्तरण किया।


बाल विकास विभाग की ओर से साबरी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुकर्रबपुर, महमूदपुर व कलियर की आँगबाड़ी कार्यकत्रियां अपने लाभार्थियों के साथ पहुची, जहाँ उन्हें यह किट दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची महिला आयोग की सदस्य शायरा बानो व सीडीपीओ धर्मवीर सिंह ने महिलाओं की माताओं को मुख्यमंत्री माहलक्ष्मी कीट वित्तरीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह किट प्रसवोउपरांत मातृ व कन्या शिशु के पोषण व अतिरिक्त देखभाल करने के उद्देश्य से दी जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार लाना है और समाज में बेटियों को सम्मान दिलाना है। इस दौरान सुपरवाइजर लक्ष्मी यादव, अजहर प्रधान, शमा साबरीन व समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share