रुड़की। ( बबलू सैनी )

आज थाना सिविल लाइंस रुड़की क्षेत्र में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण में एक रैली निकाली गई, यह रैली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस बाजार, सोत मोहल्ला, मच्छी मोहल्ला, खंजरपुर, मलकपुर चुंगी, आदर्श नगर, सोनाली पुरम से होती हुई महर्षि वाल्मीकि चौक पर आकर समाप्त हुई। उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आमजन को covid के खतरों के संबंध में जानकारी देते हुए मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल किये जाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को मास्क का वितरण भी किया गया। रैली में क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक गंगनहर ऐश्वर्य पाल, ,ट्रैफिक निरीक्षक रुड़की अखिलेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस रुड़की देवेंद्र सिंह चौहान व चेतक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

वहीं दूसरी आज बुग्गावाला थाना पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुग्गावाला थाना क्षेत्र में कोरोना बचाओ जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को मास्क बांटे। थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा के नेतृत्व में अमानतगढ़ चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों व दुकानदारों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्रामीण मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, बार-बार हाथ धोए व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इसी के साथ-साथ पुलिस ने सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। अभियान में का. अखिलेश तिवारी, का. मौ. इमरान, का. विजयपाल, सन्दीप आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share