रुड़की। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक व डीआरएम ने अधिकारियों की टीम के साथ बलियाखेड़ी से लेकर मुरादाबाद तक रेलवे के कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ बैरग, विश्राम ग्रह एवं एक ए.सी. कोच का उद्घाटन कर पौधारोपण किया।


सोमवार को उत्तर रेलवे विभाग के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल मुरादाबाद डीआरएम, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक समेत अन्य अधिकारियों की टीम के साथ रेलवे स्टेशन बलियाखेड़ी पर स्पेशल ट्रेन से पहुंचे। जहां सभी अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बलियाखेड़ी स्टेशन पर आरपीएफ बैरग का उद्घाटन किया। साथ ही पौधारोपण भी किया। स्थानीय लोगों ने जीएम से कई ट्रेनें चलाने की मांग की। जिसके बाद उत्तर रेलवे के

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल की टीम ने चुडियाला स्टेशन व इकबालपुर रेलवे स्टेशन की ट्रैकमैन गैंग का निरीक्षण किया। उसके बाद महाप्रबंधक आशुतोष गंगल रुड़की स्टेशन पर पहुंचे और विश्राम ग्रह का उद्घाटन किया। साथ ही रेलवे कॉलोनियों में साफ-सफाई एवं पीने के पानी, नालियों, टिकट घर का निरीक्षण किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर लगे खाने के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। साथ ही सभी विक्रेताओ के मैडिकल एवं लाइसेंस चेक किये। भोजन की वस्तुओं की जांच की गई, जहाँ सभी कार्य सही पाए गए। साथ ही खाने-पीने की गुणवत्ता को और अच्छा बढ़ाने के निर्देश दिए। जिसके बाद उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल स्पेशल ट्रेन से लंढौरा-लक्सर होते हुऐ नजीबाबाद पहुंचे, वहाँ भी उन्होने रेलवे वाशिंग लाइन, ट्रक मशीन, नवनिर्मित एसी कोच, रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही रेलवे परिसर में पौधारोपण किया। वहीं रेलवे चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अच्छी चिकित्सा सेवा प्रदान करने पर महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने 25,000 हजार रुपए कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक सुनंदा मधुकर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत कौर चौहान, उप मुख्य चिकित्सा निदेशक राधाकांत पांडे, आरपीएफ आईजी, सहायक मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष एवं रेलवे विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share