
कलियर। ( आयुष गुप्ता ) कलियर थाना पुलिस ने शिव मंदिर से घंटे चोरी करने के मामले मे दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो घंटे और घटना मंे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट मंे पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि ग्राम हद्दीपुर ग्रंट स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दो पीतल के घंटे चोरी कर लिये गये थे। उक्त मामले मंे पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर चोरों के विरुद्ध अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन मंे चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गत रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शिव मंदिर में घंटों की चोरी के आरोपी हद्दीपुर स्थित घूमने वाले रास्ते पर बैठे है और चोरी किये गये पीतल के घंटों को बेचने की फिराक मंे है। पुलिस ने सूचना पर आरोपियों की घेराबंदी की और उनके ठिकानें पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के दो घंटें और घटना मंे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस पूछताछ मंे आरोपियों ने अपना नाम आस मोहम्मद व इमरान पुत्रगण इकराम निवासीगण नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर बताया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट मे पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली, कांस्टेबल अरविंद तोमर, आबिद अली आदि शामिल रहे।