रुड़की। ( बबलू सैनी ) शुक्रवार को रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में एक किसान के 4 पशुओं की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जहरीला घास खाने से उनकी हालत बिगड़ी और कुछ ही समय बाद पशुओं की हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद आसपास के पशु डॉक्टरो को मौके पर बुलाया गया। लेकिन सेना द्वारा रास्ता बंद होने के कारण डॉक्टर समय से किसान के पशुओं का इलाज नहीं कर पाए जिसकी वजह से किसान के मवेशियों की जहरीला घास खाने से मौत हो गई। जबकि दो से तीन पशुओं की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों की ओर से देर रात के समय सूचना मिलते ही रुडकी ब्लॉक के प्रशासनिक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश भट्ट, विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और बीमार पशुओ की जान बचाने का प्रयास किया जिसके लिए डॉ. उमेश भट्ट ने लगभग 5 घंटे तक पशुओं का इलाज किया। समय-समय पर दवाई, ग्लोकोज से बीमार पशुओं की जान बचाने का प्रयास किया। डॉ. उमेश भट्ट ने बताया कि पशुओं ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है, जिसकी वजह से पशुओं की हालत बिगडी और जिन पशुओं की हालत नाजुक है उनका समय-समय पर उपचार किया जा रहा है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार