रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में दीपावली पर्व एवं अन्य त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में लगे विभिन्न हाईडेंªटों को फायर यूनिट रुड़की एवं जल संस्थान की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर चैक किया, जिसमें 9 स्थानों पर लगे हाइड्रेंट कार्यशील दशा में सुचारू पाये गये, जबकि बचे हुये तीन हाइड्रेंटों के संबंध में जल संस्थान रुड़की से पूर्व में भी पत्राचार किया जा चुका हैं, जिसमें दीपावली पर्व से पूर्व उन्हें ठीक किये जाने का अनुरोध किया गया हैं। उक्त संबंध में आज डीएम, एसएसपी हरिद्वार, जेएम रुड़की एवं सीएफओ हरिद्वार से भी अनुरोध किया गया है कि वह भी अपने स्तर से जल संस्थान को निर्देशित करें कि खराब पड़े हाइड्रेंटों को जल्द सुचारू कराया जाये। क्योंकि किसी भी अग्नि दुर्घटना होने पर फायर हाईड्रेंट पानी के साधन का महत्वपूर्ण स्त्रोत होता हैं, जिनका कार्यशील दशा में होना शहर एवं आम जनमानस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। चैकिंग टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक नरेन्द्र सिंह तोमर, फायरमैन प्रमोद लाल, हरीशचंद्र राणा व जल संस्थान के कर्मी मौजूद रहे। कार्यशील दशा में लगे हाईड्रेंटों में निकट बादशाह होटल बीटी गंज रुड़की, मुख्य चैराहा रुड़की टाॅकिज थाना सिविल लाईन रुड़की, आवास विकास काॅलोनी निकट पार्कथाना गंगनहर रुड़की, रिक्शा स्टैंड चंद्रपुरी थाना गंगनहर रुड़की, निकट नेहरू स्टेडियम थाना गंगनहर व विश्वकर्मा चैक थाना गंगनहर शामिल है। जबकि खराब पड़े हाईडेंटों में शराब गोदाम आबकारी कार्यालय के पास थाना सिविल लाईन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आवास के बाहर व पुरानी तहसील चैकी के पास शामिल हैं।