रुड़की। ( बबलू सैनी )
रुड़की मैन बाजार स्थित पंचायती धर्मशाला के निकट आलोक के पटाखा गोदाम में आग लगने से 3 कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया। हादसे से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही गोदाम स्वामी आलोक जिंदल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि मेन बाजार स्थित आलोक जिंदल के पटाखे के गोदाम में सुबह के समय भयंकर आग लग गई। वही धमाके की आवाज से लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। पटाखों में धमाकों की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते गोदाम में लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया, जिसके बाद लोग घटना स्थल की और दौड़े, वहीं घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, गोदाम मालिक आलोक जिंदल ने बताया कि गोदाम में 2 से 3 बच्चे भी फंसे हुए हैं, तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, जिनमें 3 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं पुलिस ने मौके पर जमा हुई भीड़ पर काबू पाया। वही सूचना पाकर एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, महापौर गौरव गोयल व विधायक प्रदीप बत्रा ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं इस घटना से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शहर में कई जगह लगे हुए है बारूद के ढेर…..
आज जिस तरह से मैन बाजार स्थित पटाखों के गोदाम में भयंकर आग लगने से बड़ी जनहानि हुई, उससे कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस व तहसील प्रशासन की घोर लापरवाही भी सामने आई है। क्योंकि ऐसे विस्फोटक सामग्री को रिहायशी इलाकों में बेचने के लिए दुकानदारों द्वारा तो नियमों को ताक पर रखा ही गया, लेकिन प्रशासन या पुलिस या फायर ब्रिगेड की टीम के भी अधिकारियों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। हालांकि शहर में ऐसे कई और गोदाम/दुकान भी हैं, जो रिहायशी इलाकों में है और वहां भी हादसा ना हो, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि वह क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज और एलआईयू की भी रिपोर्ट की जांच करेंगे कि आखिर गोदाम में पूर्व में उन्होंने क्या कार्रवाई की? क्योंकि आबादी क्षेत्र में इस तरह के विस्फोटक सामग्री की दुकान या गोदाम गलत है। इनसे जनहानि होने का खतरा होता है। साथ ही बड़ी जनहानि होने के साथ ही लोगों में डर का भी माहौल बनता है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतकों में अदनान व अरमान व एक अज्ञात शामिल है, जबकि घायलों में सूरज व नीरज शामिल है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस अज्ञात तीसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।