लंढौरा।
क्षेत्र के जैनपुर झंझेड़ी गांव के जंगल में ऐल्फा ईंट भट्ठे के पास युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी, तो देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस और लंढोरा पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। जबकि शव की पहचान सौरभ पुत्र मुर्तजा निवासी घोसीपुरा गांव के रुप में हुई है।
दरअसल गुरुवार की सुबह मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जैनपुर गांव के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है। जिसकी आयु लगभग 20 वर्ष है जैसे ही इसकी सूचना घोसीपुरा और जैनपुर गांव के लोगों को लगी, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चौकी पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। लंढौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। वही जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी, तो परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में युवक की मौत के बाद सन्नाटा पसरा है।
वहीं इस बाबत एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि युवक का शव बरामद हुआ है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। जबकि शव की पहचान हो चुकी है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
जैनपुर झंझेड़ी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में मची अफरा-तफरी
