रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) डाडा जलालपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर शोभायात्रा निकालने को लेकर ग्रामीणों और प्रशासनिक टीम के बीच नोंक-झोंक हो गई। इसे लेकर पुलिस प्रशासन से लंबी वार्ता हुई और डीजे धीमी आवाज पर चलाने के बाद शोभायात्रा निकालने पर सहमति बनी। गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा डाडा जलालपुर में शुक्रवार को ही धारा 144 लागू कर दी थी। पुलिस ने डाडा जलालपुर गांव में जल लेकर पहुंच रहे श्रद्धालुओं से भरी की एक ट्रैक्टर ट्राली को हल्लूमजरा चैक पर रोक दिया। इसे लेकर ग्रामीणों की पुलिस से नोंक-झोंक हुई। बाद मेे पुलिस से वार्ता के बाद ग्रामीण पैदल हल्लूमजरा चैक से डाडा जलालपुर तक रवाना हुये। गांव में पहंुचते ही प्रशासन ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर शोभायात्रा को लेकर धारा 144 लागू होने की बात कही और उसे गांव के समीप रोक दिया। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गये। वहां हिन्दू संगठनों के लोग भी पहंुचे और ग्रामीणों का समर्थन किया। लंबी वार्ता के बाद पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के बीच सहमति बनी और डीजे धीमी गति में चलाने की बात कही। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली। शोभयात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बम भोले के जयकारे लगाये। इस मौके पर जेएम आशीष मिश्रा, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला व आस-पास के थाना प्रभारी के साथ ही भारी पुलिस बल मौजूद रहा और शोभायात्रा सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।