रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की मंत्री रेखा आर्य का संरक्षण प्राप्त किए जाने वाले स्वयं सहायता समूह द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार दिए जाने में भारी गड़बड़ी की जा रही है। घटिया खाद्य सामग्री किसी भी स्तर पर किसी जहर से कम नहीं साबित होगा। इस स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होने वाले भ्रष्टाचार की जड़ प्रदेश की बाल विकास मंत्री है, यदि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तो निश्चित रुप से उनकी मिलीभगत साबित हो जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि प्रदेश की बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के संरक्षण में चल रहे स्वयं सहायता समूह द्वारा और पुरानी तारीखों के पैक किए गए सामानों का वितरण किया जा रहा है, जो किसी भी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। सरकार चुनाव के समय में भी भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रही है। कांग्रेसी नेता ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए और यदि घटिया खाद्य सामग्री गर्भवती महिलाओं के लिए जारी किया जाना प्रशासनिक विफलता और सरकार की मानसिकता को प्रदर्शित कर रहा है जिसमें वह नागरिकों के हितों को भ्रष्टाचार से नीचे रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने तत्काल इस मामले की जांच नहीं की उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार