रुड़की। ( बबलू सैनी )
दुर्गा मंदिर विकास समिति द्वारा अल्ताफ बैंकट हॉल स्थित गार्डन में 73वां गणतंत्र दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक व राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों को परितोषिक देकर पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने सभी गणमान्य लोगों व बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था। तभी से हम इस दिन को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते आ रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए खड़ा होना पड़ेगा, इसके लिए जरूरी है, ऐसे लोगों को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दें, जो विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टचार को बढ़ावा देते है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को अलग दर्जा दिलाने के लिए अनेकों लोगों ने अपना बलिदान दिया। मसूरी, देहरादून समेत रामपुर तिराहा गोलीकांड में अनेक क्रांतिकारी/ आंदोलनकारी शहीद हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश की जनता को सिर्फ अच्छी शिक्षा, रोजगार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए थी, लेकिन प्रदेश की दोनों दलों की सरकारें यह सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी नाकाम रही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी प्रतिशत की संख्या 20.5 है, वह भी रजिस्ट्रेशन बेरोजगारों की, जबकि प्रवासी बेरोजगारों को मिला दिया जाए तो यह संख्या और अत्यधिक बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पलायन आयोग का गठन किया गया, लेकिन उसका अध्यक्ष ही पलायन कर गया। आज पहाड़ी क्षेत्र की स्थिति बेहद दयनीय है। लेकिन हकीकत यह है कि देहरादून में बैठकर वास्तव में पहाड़ के आँसू दिखाई नही देते। उन्होंने कहा कि कुंभ घोटाला हुआ, त्रिपाठी आयोग बनाया, लेकिन जब जांच हुई तो संबंधित मंत्री दोषी पाया गया, लेकिन उस ओर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जिसने भ्रष्टाचार को नया जन्म दिया और आज तक किसी भी भ्रष्टाचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो पाई ओर आगे चलकर वही भ्रष्टाचारी मंत्री मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि नदी पार के लोग पहाड़ की ओर उम्मीद की निगाह आए देख रहा है कि कब पहाड़ की ओर से इशारा मिले और हम उनका साथ दें। उन्होंने सभी लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज उठाये। उन्होंने क्षेत्र/कॉलोनी के लोगों को आश्वासन दिया कि आर्मी गेट के प्रकरण को देश के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल देख रहे है ओर संबंधित मंत्री से भी जल्द मुद्दे के हल के निराकरण का आश्वासन मिला है। इस दौरान लोगों ने उन्हें 11 हजार लाइन की समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया था। उन्होंने बताया कि 200 करोड़ का बजट जारी हुआ है, जिसमें 48 करोड इन्हीं काम के लिए जारी हुआ है। इन दौरान कोविड़ गाइडलाइंस का भी पालन किया गया। संचालन अमर सिंह बिष्ट ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अमर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान अब्दुल गफ्फार, देवेंद्र सिंह चौहान, कैप्टन वेद प्रकाश भट्ट, वीएस भट्ट, विनीत भट्ट, सूबेदार आरडी भट्ट, सुलोचना बरमोला के अलावा कल्लू, मोहम्मद मुशर्रफ, सुबोध सिंह नेगी, लक्ष्मी प्रसाद सती समेत अनेकों गणमान्य लोग व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share