रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह )
लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को 24 घंटे के अंदर रुड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को अक्षय कुमार पुत्र सुमेर चंद निवासी ग्राम खेड़की थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि उनके दोस्त मुंतजीर ने अपने घर से कुछ ज्वेलरी (1गले का हार, 1 जोड़ी कान के झुमके, 1 जोड़ी कान की बाली, दो अंगूठी) बेचने के लिए दी थी, जिसे वह अपने दोस्त अंकित के साथ बेचने के लिए रुड़की लेकर आया था। नहर पटरी के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों द्वारा ज्वेलरी खरीदने की बात कहकर इनके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की तथा बैग में रखी समस्त ज्वेलरी लेकर भाग गए। इस सूचना पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 74/22 धारा 392आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक संजय नेगी के सुपुर्द की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप- महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के मार्गदर्शन में अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा चौकी प्रभारी सोत-बी के इंचार्ज संजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा शहर के विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए गए। मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंकुर पुत्र स्व. महेंद्र सिंह, मोनू पुत्र मेहर चंद व गौरव पुत्र सत्यपाल को मुस्कान पैलेस रामपुर रोड के पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK 17N 8385 के साथ पकड़ लिया तथा अभियुक्तगण की तलाशी में इनके कब्जे से लूट का सभी सामान बरामद हुआ। मौके पर अभियुक्त मोनू के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर अभियुक्तगण को अंतर्गत धारा 392/411 आईपीसी व 25/4 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोनू से बरामद अवैध चाकू के संबंध में आयुध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 76/22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट अलग से पंजीकृत किया गया अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम ने उनके कब्जे से 01गले का हार, 01 जोड़ी कान के झुमके, 01 जोड़ी कान की बाली, 02 अंगूठी व एक चाकू नाजायज बरामद किया। पुलिस टीम में एसआई संजय नेगी, सिपाही रामवीर, विपिन, लइक अहमद, विकास त्यागी शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share